दुबई से पकड़ कर लाये गये गिरोहबाजर, 2 पिस्तौल, 5 कारतूस बरामद
गुरदासपुर, दुबई से पकड़ कर लाये गये गिरोहबाज सुखमीत पाल सिंह उर्फ सुख भिखारीवाल की निशानदेही पर धारीवाल पुलिस ने दोे पिस्तौल और पांच जीवित कारतूस बरामद किये हैं।
धारीवाल पुलिस थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने आज बताया कि सुख भिखारीवाल को पिछले साल शिवसेना हिंदुस्तान पार्टी के यूथ विंग के पंजाब प्रधान हनी महाजन पर फायरिंग की घटना के सिलसिले में दुबई सेे लाया गया था। पिछले साल 11 फरवरी को हुई फायरिंग की इस घटना में महाजन घायल हुए थे और उनके साथ अशोक कुमार नामक एक युवक की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें-जानिए क्यों नारायणसामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात
पुलिस ने बताया कि रिमांड में पूछताछ के दौरान भिखारीवाल नेे बताया कि नवंबर 2019 में जाली पासपोर्ट पर विदेश जाने से पूर्व दो पिस्तौैल व कारतूस जफरवाल गांव के निकट एक बंद पुली के नीचे छुपा कर रख गया था। पुलिस ने यह सामान जब्त कर लिया है। जब्ती के बाद पुलिस ने भिखारीवाल पर शस्त्र अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत एक नया मामला भी दर्ज किया है।