आजम खान और अब्दुल्ला की रिहाई के लिए साइकिल से लाए गंगाजल
रामपुर. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और रामपुर (Rampur) के सांसद आजम खान (MP Azam Khan) की रिहाई के लिए सपा यादव परिवार के कार्यकर्ता बृजघाट से साइकिल से गंगाजल लेकर रामपुर पहुंचे. बृजघाट से लाए गंगाजल को आगापुर शिव मंदिर पर चढ़ाकर वह भोलेनाथ से आजम खान को जल्द स्वस्थ और रिहा होने की प्रार्थना करेंगे.
बृजघाट से रामपुर गंगाजल लेकर पहुंचे सपा यादव परिवार के कार्यकर्ता अर्जुन सिंह यादव ने बताया हम बृजघाट से गंगा जल लेकर आ रहे हैं और आगापुर शिव मंदिर पर जल चढ़ाएंगे. हम यह जल आजम खान और अब्दुल्ला आजम की रिहाई के लिए लाए हैं. सावन का महीना भोलेनाथ का बहुत अच्छा महीना होता है इसीलिए सपा यादव परिवार रामपुर ने यह तय किया कि हमारे सारे यादव परिवार मिलकर वहां से जल लाएगा और माननीय मंत्री जी के लिए प्रार्थना करेगा जल चढ़ाकर. ताकि उन्हें जल्द से जल्द रिहाई मिले.
उन्होंने कहा कि वे काफी टाइम से वह जेल में है इसलिए वह जल्द से जल्द बाहर आएं और हम लोगों को ताकत और आशीर्वाद दें. काम करने का तरीका बताएं और अच्छे-अच्छे काम करें. अर्जुन यादव ने कहा कि सब जानते हैं कि फर्जी मुकदमों में बहुत लंबे समय से माननीय मंत्री जी जेल में हैं. करीब डेढ़ साल से मंत्री जी जेल में हैं और उन पर फर्जी मुकदमे लगाए गए हैं.
माननीय सर्वोच्च न्यायालय से हमें बहुत सारे मामलों में राहत मिली है और हमारे सपा यादव परिवार रामपुर का मानना है कि वह जल्द से जल्द हमारे बीच होंगे और हमें ताकत देंगे.आपको बता दें आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ सीतापुर जेल में करीब डेढ़ साल से बन्द हैं. इस समय आजम खान की तबियत खराब है और उनका लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.