बनारस में सावधान होकर गंगा को देखियेगा! आ गयी है आफत

भीषण गर्मी के बाद झमाझम हुई बारिश ने भले ही लोगों को राहत पहुँचाई हो लेकिन पहाड़ो पर हुई बारिश ने गंगा किनारे रहने वालों और रोजाना गंगा स्नान करने और दर्शन पूजन करने वालो की मुश्किलें बढ़ा दी है। अगर घाटों के किनारे रहने वाले लोगो की माने तो महज दो दिनों में ही गंगा ने बड़ी तेजी से बढ़ना जारी हुआ है।

करीब 10 फिट के आसपास पानी सामान्य दिनों के हिसाब से ज्यादा बढ़ चुका है । जिसका नतीजा है कि वाराणसी के अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक गंगा नदी के किनारे घाटों पर बने हुए बड़े छोटे मन्दिर मिलाकर करीब 100 मन्दिर गंगा की आगोश में समा चुके है।

वहीं इस मंदिरों में पूजन करने आने वालों की माने तो अब 3 महीने तक इस मंदिरों में पूजन पूरी तरीके से बन्द रहेगा। जब गंगा की धारा शांत होगी और गंगा सामान्य होंगी उसके बाद इन मंदिरों में पूजा पाठ शुरू की जाएगी।

ऐसे हालात वाराणसी के पंचगंगा घाट के कई शिव मंदिरों और मणिकर्णिका घाट के विशाल मंदिर का है। इसके अलावा अब पूजा कराने वाले पंडित भी लगातार स्थान बदल रहे है तो वही नहाने के नजरिये से बहाव तेज होने से खतरे भी रहते है और गहराई का अनुमान नही होता।

Related Articles

Back to top button