लामबगड़ में गदेरा आया उफान पर , ट्रक फंसा , चालक ने बचाई अपनी जान , देखिए आधा नहीं पूरा वीडियो

चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास गदेरा उफान पर, बीच गदेरे में फंसा ट्रक, बाल बाल बची चालक की जान, लगातार बारिश के चलते पड़गासी, पटुडी ललामबगड के परिवारों में दहशत। प्रशांसन बनाये रखा है नजर।
चमोली जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश जारी है जिसके चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाम बागड़ के पास गधेड़ा उफान पर आ गया है बद्रीनाथ के लिए माल सप्लाई कर रहा एक ट्रक बीच गधे में फस गया है जिसमें चालक और सह चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई वहीं आसपास के गांव गजरे के उफान को देखते हुए दहशत में हैं जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई है और प्रशासन मौके पर लगातार नजर बनाए हुए हैं ग्रामीणों का कहना है कि मई-जून के माह में इस तरह के हालात कभी देखने को नहीं मिले लगातार बारिश से गदेरे उफान ऊपर आ रहे हैं जिस से दहशत होना लाजमी है

Related Articles

Back to top button