आज से सहकारी गेहूं क्रय केंद्रो पर खरीददारी की शुरुआत हुई
आज से प्रदेश में सरकारी क्रय केंद्रो पर गेंहू की खरीद शुरू हो गई है । जिसको लेकर राजधानी लखनऊ की बीकेटी तहसील की एसडीएम डॉ शुभी काकन ने गेंहू क्रय केंद्रों का निरक्षण किया और ग्रामीण वासियों को उससे संबंधित जानकारी देते हुए जागरूक किया। इस मौके पर एसडीएम बीकेटी ने बताया बीकेटी के अंतर्गत गेहूं खरीद के तीन क्रय केंद्र बनाए गए है जिसमे किसान ऑनलाइन पंजीकरण कराकर अपना गेहूं बेच सकता है सरकार की मंशा है ज्यादा से ज्यादा लोग क्रय केंद्रो पर ही अपने गेंहू बेचे जिससे वह बिचौलिए की कमीसन खोरी से बच सके ।