आज से प्रदेश के 14.71 करोड़ लोगों को मुफ्त मिलेगा राशन
लखनऊ. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) गुरुवार से 14.71 करोड़ राशन कार्डधारकों को निशुल्क राशन का वितरण कराएगी. आयुक्त खाद्य एवं रसद मनीष चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के इस चरण में पोर्टेबिलिटी के तहत 20 से 31 मई तक निशुल्क राशन दिया जाएगा. इसके तहत प्रति यूनिट पांच किलो राशन जिसमें तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जाएगा. वन नेशन, वन कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों व प्रवासी मजदूरों को भी उचित मूल्य की दुकान से राशन लेने की सुविधा होगी. साथ ही जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा.इसके तहत प्रति यूनिट पांच किलो राशन जिसमें तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जाएगा. वन नेशन, वन कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों व प्रवासी मजदूरों को भी उचित मूल्य की दुकान से राशन लेने की सुविधा होगी.