लालू ने खाने की जद्दोजहद से लेकर राजनीति के दाँवपेंच ऐसे खेले
बिहार की राजनीति में लालू यादव किंग मेकर माने जाते है बिहार ही नही लालू यादव ही एक ऐसे नेता है जो पूरे देश विदेश में फेमस है बिहार की राजनीति किस ओर करवट बैठेगी ये लालू यादव बखूबी जानते है आज हम लालू यादव की बात कर रहे है लालू यादव का जन्म बिहार के गोपालगंज के एक गाँव मे हुआ था लालू यादव गरीब परिवार में जन्म हुआ था पढ़ने के लिये लालू यादव पटना आये उनके भाई वेटनरी कॉलेज में चपरासी का नौकरी करते थे उसी रूम में वह रहने लगे और पढ़ाई सुरु की बीएन कॉलेज से बीए की पढ़ाई की llb भी किया और छात्र राजनीति में कूद पड़े वहाँ भी सफलता मिली और अध्यक्ष रहे जेपी के आंदोलन में नीतीश कुमार भी साथ थे लेकिन किसको पता था ये साधरण से दिखने वाला व्यक्ति एक दिन दुनिया मे इतिहास रच देगा और बिहार का मुख्यमंत्री बन जायेगा 1990 का वो दौड़ था जब दलित पिछड़ो को आवाज देने का काम लालू यादव ने किया और जनता ने उन्हें सत्ता तक पहुँचाया और वो मुख्यमंत्री बने सरकार चल ही रही थी लालू यादव चारे घोटाले मामला केस सामने आया और लालू यादव को जेल जाना पड़ा लेकिन कहते है न लालू यादव राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते है और उस समय सवाल उठा कि आखिर मुख्यमंत्री किसे बनाया जाये तो लालू ने अपनी पत्नी राबड़ी को मुख्यमंत्री बनाया 90 के दसक का भी दौड़ आया जब लूट हत्या होने लगी और साधु यादव और सुभाष की तूती बोलने लगी 15 साल लालू राबड़ी की सरकार रही बिहार में फिर लालू नीतीश का रिश्ता भी बिगड़ चुका था नीतीश ने जंगलराज की बात कहकर लालू के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया और 2005 में नीतीश कुमार विजय हुए सरकार चलने लगी और अर्स से फर्स तक लालू यादव पहुँच गये नीतीश बिहार की कुर्सी संभालने लगे और छोटे भाई की भूमिका बीजेपी संभाल रही थी लेकिन एक ऐसा भी दौर आया जब नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी को फूटी आँख नही सुहाते थे साथ मंच पर आने पर नीतीश ने मना कर दिया था तब तक नरेंद्र मोदी का कद बीजेपी में बढ़ चुका था और 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत हुई और नरेंद्र मोदी पीएम बने 2015 में नीतीश ने सारे गिले शिकवे भुलाकर लालू यादव के साथ आये और विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत नीतीश लालू की हुई और नीतीश ने सदन में कहा था मिट्टी में मिल जायेगे लेकिन बीजेपी के साथ नही जायेगे लेकिन ये सरकार ज्यादा दिन नही चली दो साल बाद नीतीश लालू से रिश्ता तोड़ बीजेपी के साथ चले गये और लालू यादव को चारा घोटाले मामले में जेल जाना पड़ा लालू यादव जेल में बंद है जिस नरेंद्र मोदी से नीतीश को परहेज था अब उनको अच्छे लगने लगे लेकिन नीतीश को क्या पता था उनका भतीजा दो सालों में राजनीति का पक्का आम हो चुका है सारा बागडोर तेजस्वी के हाथ मे आ गया लेकिन परिवार की समस्या तेजस्वी को खूब झेलनी पड़ी तेजप्रताप की शादी के तलाक मामला क्या नही झेला 2020 का विधानसभा चुनाव हुए लालू जेल में बंद थे एक तरफ नरेंद्र मोदी और नीतीश तमाम बड़े लोग दूसरी तरफ 31 साल का युवा जंग हुआ भले ही तेजस्वी हार गए लेकिन मुकाबला रोमांचक था नीतीश की सीट कम आई और बीजेपी बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और नीतीश को सीएम बनाया तेजस्वी यादव बिपक्ष के नेता है इस पूरे खेल को देखा जाये लालू की जमीन पैसा हर मानले का खुलासा समय समय पर सुशील मोदी करते रहे है एक बार फिर लालू सुर्खियों में है कारण स्पीकर का चुनाव है लालू जेल से बीजेपी विधायक को फ़ोन किये है जिसके बाद मोदी ने ऑडियो वायरल कर दिया है अब ये ऑडियों लालू के है या कोई चाल है ये तो जाँच का विषय है लेकिन इतना जरूर तय है लालू जेल में रहे या बाहर बिहार की राजनीति के गुरु लालू यादव ही रहेंगे