कोरोना से लेकर यूपी चुनाव तक, पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें
Omicron Coronavirus Live Updates:केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कुछ जगहों पर कोविड संक्रमण के मामले कम होने या उनमें कोई परिवर्तन नहीं होने के संकेत मिले है. सरकार ने कहा कि हालांकि देश के 400 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,86,384 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,03,71,500 हो गई.
2- बिहार बंद के समर्थन में उतरे छात्र संगठन, सड़क पर लगाई आग, यातायात ठप
पटना. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एग्जाम (NTPC) के नतीजों के खिलाफ बिहार में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में कई छात्र और युवा संगठनों ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. कई सियासी दल भी छात्रों के समर्थन में आए हैं. शुक्रवार को कई राजद नेता के प्रदर्शन के चलते जाम लग गया. कई मुख्य मार्गों पर गाड़ियों के फंसे होने की खबर है. इसके अलावा संगठनों ने केंद्रीय रेल मंत्रालय की तरफ से गठित समिति को भी ‘धोखेबाजी’ करार दिया है. राज्य में छात्रों ने चरण 1 की परीक्षा परिणामों में कथित गड़बड़ी के विरोध में मंगलवार को बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया था.
कमेटी के गठन के बाद भी विरोध कर रहे संगठनों ने झुकने से इनकार कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, AISA के महासचिव और विधायक संदीप सौरव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की. उन्होंने कहा कि मंत्रालय की तरफ से गठित की गई समिति मामले को उत्तर प्रदेश में चुनाव तक टालने के लिए की गई ‘साजिश’ है. उन्होंने बताया, ‘उम्मीदवारों की तरफ से उठाए गए सवालों में कोई संदेह नहीं है. गंभीर बेरोजगारी का सामना कर रहे युवा छात्रों की तरफ से यह विशाल आंदोलन यूपी में चुनाव के समय उठा है. इसके दबाव में सरकार और रेलवे का प्रस्ताव आया और मामले को चुनाव तक टालने के लिए साजिश की गई.’
3- कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत नहीं, कई राज्यों में और गिरेगा तापमान
जनवरी का महीना खत्म होने वाला है, लेकिन शीत लहर (Cold Wave) का प्रकोप लगातार जारी है. इतना ही नहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक कड़ाके की ठंड का ये दौर अभी करीब एक हफ्ता और रहने वाला है. अगले 24 घंटे के लिए मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कई हिस्सों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है. साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी शीत लहर जारी रहेगी.
स्काइमेट वेदर के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम बिहार के उत्तरी भागों पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा दक्षिण तमिलनाडु से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है. साथ ही एक वेस्टर्न वेस्टर्न डिस्टरबेंस के 29 जनवरी को पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि ये बहुत ज्यादा मजबूत नहीं है.
4- जनरल दुकानों और सुपर मार्केट में भी बिकेगी वाईन, महाराष्ट्र सरकार का फैसला
महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने फैसला किया है कि अब वाईन (Wine), जनरल दुकानों और सुपर मार्केट में भी बेची जा सकती है. सरकार ने इसके लिए शर्त रखी है कि ये सुपर मार्केट और जनरल दुकान कम से कम 1000 स्क्वायर फीट से बड़े हों. महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना विरोध जताया है. पार्टी का कहना है कि वह महाराष्ट्र को ‘मद्यराष्ट्र’ नहीं बनने देगी.
सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने बताया कि सुपर मार्केट और दुकानों में अन्य सामानों की तरह अब वाईन बिक सकेगी. इसके लिए 1000 फीट की जगह जरूरी होगी और इसके लिए सुपर मार्केट और जनरल दुकानों में एक अलग स्टोर बनाने के बाद वाईन बेची जा सकेगी. इधर, महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले पर बीजेपी का विरोध जता रही है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि पेट्रोल- डीजल के दामों को कम करने के बजाए सरकार शराब की दुकानें खोल रही है. सरकार ने महामारी के समय जनता को कोई राहत नहीं दी.
5- दोई में परिवारवाद की धूम, सपा ने देवरानी-जेठानी तो BJP ने चाचा-भतीजा को बनाया उम्मीदवार
हरदोई. उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. सभी पार्टियां लगातार प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही हैं. इस दौरान हरदोई जिले में एक दिलचस्प तस्वीर निकलकर सामने आई है. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर इस बार भी परिवारवाद का साया हावी है. सपा ने हरदोई की 2 विधानसभा सीटों पर देवरानी-जेठानी को अपना प्रत्याशी बनाया है. परिवारवाद के मामले में BJP भी पीछे नहीं है. भाजपा ने जिले की 2 सीटों पर चाचा-भतीजा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश रहे हिस्ट्रीशीटर को टिकट दिया है.
हरदोई में सपा ने देवरानी-जेठानी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं भाजपा ने चाचा-भतीजा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने भी हिस्ट्रीशीटर रहे शख्स को टिकट दिया है. ऐसे में हरदोई में सर्दी में भी चुनावी गर्मी उठान पर है. हरदोई की सांडी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने ऊषा वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. ऊषा वर्मा पहले भी कई बार सांसद रह चुकी हैं. उन्होंने एक बार मंत्री पद भी संभाला था. इसके साथ ही सपा ने गोपामऊ विधानसभा सीट से राजेश्वरी देवी को चुनावी मैदान में उतारा है. राजेश्वरी पहले भी विधायक रह चुकी हैं. ये दोनों प्रत्याशी देवरानी-जेठानी हैं. ऊषा और राजेश्वरी पूर्व मंत्री दिवंगत परमाई लाल की बहू हैं.
6- एयर इंडिया की हर फ्लाइट में होगी विशेष घोषणा, चंद्रशेखरन बोले- ‘पूरी दुनिया की नजर हम पर’
नई दिल्ली: लगभग सात दशकों के बाद गुरुवार को एयर इंडिया (Air India) की घर वापसी हो गई. 27 जनवरी को औपचारिक तौर पर एयर इंडिया को टाटा ग्रुप (Tata Group) को सौप दिया गया. अब 28 जनवरी को एयर इंडिया (Air India Flight) की होने वाली सभी उड़ानों पर एक विशेष वेलकम घोषणा की जाएगी. इस संबंध में सभी पायलटों को एक सर्कुलर भी जारी किया गया है.
इस सर्कुलर में बताया गया है कि 28 जनवरी को होने वाली सभी उड़ानों में उड़ान भरने से पहले पायलट द्वारा टाटा समूह में एयर इंडिया की वापसी पर वेलकम किया जाएगा और यात्रियों को विशेष सूचना दी जाएगी.
“प्रिय मेहमानों, यह आपका कैप्टन (नाम) बोल रहा है… इस ऐतिहासिक उड़ान में आपका स्वागत है, जो एक विशेष आयोजन का प्रतीक है. आज, एयर इंडिया आधिकारिक तौर पर सात दशकों के बाद फिर से टाटा समूह का हिस्सा बन गई है. हम सेवा करने के लिए तत्पर हैं. आप इस और एयर इंडिया की हर उड़ान में नई प्रतिबद्धता और जुनून के साथ बने रहें. एयर इंडिया के भविष्य में आपका स्वागत है! हमें उम्मीद है कि आप यात्रा का आनंद लेंगे. धन्यवाद,
7- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के तीसरे चरण में चबूतरा बनना शुरू, ग्रेनाइट पत्थरों का होगा इस्तेमाल
नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण (ram mandir construction) कार्य के तीसरे चरण का काम शुरू हो गया है. इसके तहत ‘प्लिंथ’ यानी (चबूतरा, खंबे का चौकोर निचला भाग) का निर्माण शुरू किया गया है. ट्रस्ट के अनुसार ग्रेनाइट पत्थर के साथ ‘प्लिंथ’ का निर्माण कार्य 24 जनवरी को शुरू हो गया है. मंदिर भवन के लिए आधार का काम करने वाले चबूतरे पर मंदिर के मुख्य ढांचे का निर्माण किया जाएगा. ‘प्लिंथ’ के निर्माण में 5 फुट, 2.5 फुट व 3 फुट आकार के करीब 17,000 ग्रेनाइट पत्थरों का उपयोग किया जाएगा. हर ऐसे पत्थर का वजन करीब 2.50 टन है. ग्रेनाइट पत्थर लगाने का काम मई तक पूरा हो जाने की संभावना है.
बयान के अनुसार मंदिर की मजबूती को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत के सबसे मजबूत प्राकृतिक ग्रेनाइट पत्थर का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया है. ‘प्लिंथ’का काम पूरा होने के बाद मंदिर के मुख्य ढांचे का वास्तविक निर्माण शुरू होगा. लार्सन एंड टुब्रो कंपनी मंदिर का निर्माण कार्य कर रहा है और टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स इस कार्य में उसकी मदद कर रही है. मंदिर के सुरक्षा मानकों पर नजर रखने के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, इन इंस्ट्रूमेंटेशन के डाटा का इस्तेमाल संरचना के व्यवहार का अध्ययन करने के लिए उपयोग किया जाएगा. इससे लोड, भूकंप आदि को लेकर इमारत के व्यवहार का अध्ययन किया जाएगा.
8-BJP नेता की पुलिसवाले को धमकी- वर्दी उतरवा दूंगी, चौकी इंचार्ज हो उसी हैसियत से रहो
मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भाजपा की जिलाध्यक्ष मधु शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह एक पुलिसवाले को खुलेआम धमकाती दिख रही हैं. वह चौकी इंचार्ज को वर्दी उरवाने तक की धमकी दे रही हैं. वीडियो में उनके पति को भी तैश में आते हुए देखा जा सकता है. वहीं, पुलिसवाले पास में ही खड़े दिख रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस वक्त चुनावी माहौल चरम पर है और राज्य में आचार संहिता भी लागू है. इसके बावजूद नेताओं के सिर पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है.
दरअसल, मथुरा में पुलिसवाले चेकिंग अभियान चला रहे थे. उसी वक्त बीजेपी की मथुरा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा वहां पहुंच गईं और किसी बात को लेकर आगबबूला हो गईं. वह इस कदर नाराज हुईं कि उन्होंने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी को वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली. यह मामला जिला अध्यक्ष तक ही नहीं रुका. वीडियो में उनके पति भी दारोगा को खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं.
9- केंद्रीय बजट 2022-23 संसद में पेश होने के बाद मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा
नई दिल्ली. केंद्रीय बजट 2022-23 संसद में पेश होने के बाद मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा. यह निर्णय सभी हितधारकों को केंद्रीय बजट जानकारी तक आसान और त्वरित पहुंच को ध्यान में रखकर लिया गया है. इसके लिए “केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप” बनाया गया है. मोबाइल ऐप द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) है और एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2022 को बजट पेश करेंगी. इस साल बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और 8 अप्रैल 2022 को समाप्त होगा.
मोबाइल ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) से भी डाउनलोड किया जा सकता है. आम जनता के लिए बजट दस्तावेज केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) पर डाउनलोड के लिए भी उपलब्ध होंगे. बजट से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आगामी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है. केंद्रीय बजट बनाने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है.
10- अखिलेश यादव के गढ़ में बगावत, रामगोपाल के करीबी ने छोड़ी सपा, BSP सुप्रीमो मायावती ने दिया टिकट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दौरान दल-बदल की सियासत जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के गढ़ में पार्टी में बगावत शुरू हो गई हैं. सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और प्रो. रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के करीबी माने जाने वाले कुलदीप गुप्ता (Kuldeep Gupta) ने साइकिल की सवारी छोड़कर हाथी का दामन थाम लिया है. यही नहीं, वह बसपा (BSP) से टिकट लेकर इटावा की सदर सीट से मैदान में उतर गए हैं.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के इटावा की सदर सीट से प्रबल दावेदारों में से किसी को टिकट न मिलने पर मायूसी छा गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चारों दावेदारों को साइड लाइन कर तीन दफा सांसद रहे राम सिंह शाक्य के बेटे सर्वेश शाक्य को टिकट देकर इटावा की राजनीति में गर्मी बढ़ा दी है. इसके बाद सभी दावेदार अब अलग अलग दलों में जाकर चुनाव लड़ने और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराने की जुगत में लग गए हैं.