विधानसभा चुनाव से लेकर कोरोना तक, पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें
इटावा. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में प्रचार के दौरान राजनेता एक-दूसरे के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो किसी मायने में जहर से कम नहीं लग रही है. यही वजह है कि इस भाषा ने समाज में ना केवल वैमनस्य पैदा कर दिया है बल्कि सांप्रदायिक सदभाव पर भी सवाल खडे़ कर दिये हैं.
आज के दौर से ठीक विपरीत अगर हम पुराने चुनाव को याद करें तो ऐसे सैकड़ों उदाहरण मिलेंगे, जिसमें कट्टर विरोधियो ने भी एक-दूसरे से गले मिलने में ही अपनी भलाई समझी है, क्योंकि इससे समाज को फायदा होता है.
मुलायम सिंह यादव के गुरु की जीप में विरोधी ने भरवाया था पेट्रोल
दरअसल बात करते हैं एक पुराने एक व दिलचस्प मामले की, जिसमें चुनाव प्रचार के दौरान मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के गुरु नत्थू सिंह यादव की जीप में पेट्रोल उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार ने भरवाया था. राजनेताओं के आपसी सौहार्द का यह वाकया सन 1969 के विधानसभा चुनाव का है. उस समय जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से संसोपा के मुलायम सिंह यादव के सामने कांग्रेस के विशंभर सिंह यादव प्रत्याशी थे. करहल विधानसभा क्षेत्र से मुलायम सिंह यादव के गुरु नत्थू सिंह यादव (मेंबर साहब) प्रत्याशी थे. बता दें कि जसवंतनगर और करहल विधानसभा क्षेत्र की सीमा एक-दूसरे से जुड़ी हुई है. कुर्रा की ओर से मेंबर साहब जीप से सीमावर्ती गांवों में जनसंपर्क कर रहे थे, दूसरी ओर विशंभर सिंह और सुरेंद्र बहादुर सिंह जीप से जनसंपर्क कर रहे थे. इस बीच रास्ते में मेंबर साहब की जीप खड़ी देखकर विशंभर सिंह ने अपनी जीप रुकवाकर उनकी कुशल क्षेम पूछकर रास्ते में रुकने की वजह जानी. वहीं, मेंबर साहब ने उनको बताया कि जीप का पेट्रोल खत्म हो गया है, इस पर विशंभर सिंह ने अपनी जीप से पेट्रोल निकलवा करके उनकी जीप में भरवाया.
1-RBI ने जारी किया इन पदों पर भर्ती परीक्षाओं का एडमिट कार्ड, इस Direct Link से करें डाउनलोड
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड (RBI Admit Card 2022) जारी कर दिया है. अभ्यर्थी RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इन भर्ती परीक्षाओं (RBI Exam 2022) का आयोजन 6 मार्च 2022 को किया जाएगा.
एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 6 मार्च 2022 तक उपलब्ध रहेगा. परीक्षा का आयोजन कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत किया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा, जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड
RBI Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए Vacancies सेक्शन में जाएं.
3.यहां दिए गए notification for admit card के लिंक पर क्लिक करें.
4.लॉगिन करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें.
5.एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
6.अब उसे डाउनलोड करें.
2-बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, पश्चिमी विक्षोभ से हो सकती है उत्तर भारत में बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक 19-22 फरवरी के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 20 तारीख को ओडिशा में और 20-22 फरवरी के दौरान दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा नदी के इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर पर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है. जिसके कारण इससे करीब के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर भारत में 22 फरवरी के बाद से बारिश होने की संभावना बन रही है. क्योंकि 22 फरवरी से पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है. इसके कारण देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले हफ्ते के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. जबकि उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
3-पंजाब में मतदान शुरू, CM चन्नी ने की पारदर्शी सरकार लाने की अपील
पंजाब में 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है. मतदान शाम छह बजे तक होगा. इसी के साथ पंजाब के 2.14 करोड़ मतदाता 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस करुणा राजू ने कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और फिर उन्हें उनके घर पहुंचाने की सुविधा प्रदान की जाएगी.
4-यूपी-पंजाब में मतदान जारी, सोनू सूद की बहन मालविका ने डाला वोट
आज यानी 20 फरवरी को पंजाब (Punjab Elections 2022) में 117 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके साथ ही आज उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण (UP Elections Third Phase Voting) के लिए मतदान शुरू हो चुका है. इसमें 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के तीन क्षेत्रों पश्चिमी यूपी, अवध और बुंदेलखंड में मतदान होगा. आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की किस्मत का फैसला भी ईवीएम में बंद होगा. वहीं पीएम मोदी ने भी जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है.
5-पश्चिम बंगाल की इस मस्जिद की 50 सालों से सफाई और देखरेख कर रहा है हिंदू परिवार, जानें हैरान करने वाला कारण
आजकल के दौर में जहां राजनीतिक और सामाजिक स्तर अक्सर हिंदू मुस्लिम टकराव की बातें सुनने को मिलती हैं ऐसे में पश्चिम बंगाल से सांप्रदायिक सौहार्द (communal harmony) की एक आश्चर्य करने वाली बात सामने आई है. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक हिंदू परिवार पिछले 50 से अधिक वर्षों से एक मस्जिद के देखभाल कर रहा है. हिंदू परिवार जिस मस्जिद की देखभाल और रखरखाव की जिम्मेदारी को निभा रहा है उसका नाम अमानती मस्जिद है.
उत्तर 24 परगना के बारासात के रहने वाले सीनियर नागरिक दीपक कुमार बोस और उनके बेटे दीपक कुमार बोस आज समाज में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करने का काम कर रहे हैं. बोस परिवार ने मस्जिद में जीर्णोद्धार का काम किया है और पूरा परिवार पिछले 50 सालों से इसकी देखभाल कर रहा है. दीपक बोस केयरटेकर के रूप में हर दिन मस्जिद का दौरा करते हैं.
6-झूठी थी हिजाब को लेकर 58 छात्राओं के निलंबन की खबर? डिप्टी कमिश्नर ने पूछा- कहां है सस्पेंशन ऑर्डर
कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर शनिवार को यह खबर सामने आई थी कि शिवमोग्गा जिले के एक स्कूल ने 58 मुस्लिम छात्राओं को इसलिए निलंबित कर दिया था क्योंकि वे हिजाब पहनने की जिद पर अड़ी थीं. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस खबर का खंडन किया है. इससे पहले प्रदर्शनकारी छात्राओं ने कहा था कि, स्कूल प्रिंसिपल ने हमसे कहा कि हमें निलंबित कर दिया गया है और हमें कॉलेज आने की जरूरत नहीं है.
इस मामले पर शिवमोग्गा के उपायुक्त आर सेल्वामणि ने बताया कि, छात्राओं के निलंबन का कोई आदेश नहीं दिया गया है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि, निलंबन आदेश कहां है, मुझे इसे देखना है. मैंने तो इसे नहीं देखा है. प्रिंसिपल ने कहा था कि अगर आप कक्षाओं में शामिल नहीं होंगे, तो हम आपको निलंबित कर देंगे.
7-हरदोई में बोले अखिलेश यादव- ‘काका’ चले गए हैं तो बाबा भी चले जाएंगे, BJP के बूथों पर नाचेंगे भूत
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हरदोई के जीआईसी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर व्यंग बाण चलाए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, पहले चरण के मतदान के बाद ही ठंडे पड़ गए हैं और अंतिम चरण का चुनाव होते होते भाजपा के बूथों पर भूत नाचेंगे. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर तंज कसते हुए कहा, ‘बाबा कहते हैं कि वह 12 बजे सोकर उठते हैं. अगर बाबा हम पर निगाह रखते हैं तो जान लें, हमें भी कभी कभी धुंआ उठता दिखाई पड़ता है.
इसके साथ अखिलेश यादव ने कहा कि काका (काला कानून) चले गए, बाबा भी जाएंगे. साथ कहा कि बाबा कह रहे थे गर्मी बहुत है, गर्मी निकाल देंगे, लेकिन पहले चरण में ही ठंडे पड़ गए हैं और हरदोई आते आते शून्य हो जाएंगे. सपा प्रमुख ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को अभी जमानत जरूर मिल गयी है, लेकिन अभी जनता की अदालत ने उन्हें जमानत नहीं दी है.
8-जिसे लैब की गलती माना, उस डेल्टाक्रॉन वेरिएंट का मरीज ब्रिटेन में मिला, भारत के लिए भी ALERT
ब्रिटेन में SARS-CoV-2 के डेल्टा (Delta Variant) और ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variant) के संयोग से पीड़ित एक मरीज का पहला मामला दर्ज किया है. अब तक दुनिया के वैज्ञानिकों ने ‘डेल्टाक्रॉन (Deltacron)’ संयोजन को एक लैब एरर माना था. इससे पहले, जब साइप्रस में ऐसा मामला पाया गया था, तो इसे प्रयोगशाला की गलती के रूप में समझा गया था. दोनों वेरिएंट्स के इस सह-संक्रमण के बढ़ने के कारण, अब भारतीय संघ (INSACOG), जो सैंपल की सीक्वेंसिंग के लिए जिम्मेदार है, ने भारत को अलर्ट पर रहने को कहा है.
खबरों में बताया गया है कि यूके में अब एक ही व्यक्ति में दोनों वेरिएंट्स का साझा स्वरूप का अस्तित्व पाया गया. इसी तरह के मामले अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी सामने आए हैं. गौरतलब है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन को विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) द्वारा चिंता के रूपों के रूप में नामित किया गया है. डेल्टा वेरिएंट को 2020 के अंत में खोजा गया था और कई देशों ने इसके कारण विनाशकारी दूसरी COVID-19 लहर का सामना किया था.ओमिक्रॉन की खोज नवंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका में हुई थी. अब यह वेरिएंट ही सबसे अधिक प्रचलित COVID-19 वैरिएंट के रूप में देखा गया है.
9-हरियाणा के सोनीपत से 3 खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, पंजाब में हत्याएं करने का मिला था टास्क
दिल्ली से सटे हरियाणा के जिले सोनीपत से पुलिस ने तीन खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों (Pro-Khalistan Terrorists) को गिरफ्तार किया है. सोनीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि इन तीनों आतंकवादियों को जिले के गोहाना से गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से एक AK-47 सहित 3 पिस्टल व कुछ अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गिरफ्तार तीनों खालिस्तानी उग्रवादी सोनीपत के गांव जुआं के रहने वाले हैं और ये तीनों पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के उग्रवादियों के साथ लगातार संपर्क में थे. ये तीनों आतंकी संगठन खालितस्तान लिबरेशन फ्रंट और सिख फॉर जस्टिस से जुड़े हुए हैं.
10-भैया’ वाले बयान पर ‘Shotgun’ शत्रुघ्न सिन्हा ने पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी को दे दी यह बड़ी नसीहत
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कल यानी 20 फरवरी को मतदान होना है. उससे पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) यूपी और बिहार के लोगों को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. यूपी और बिहार के तमाम नेताओं, प्रभावशाली व्यक्तियों ने चरणजीत सिंह चन्नी की उनके बयान के लिए तीखी आलोचना की है. इस लिस्ट में अब हिंदी फिल्म उद्योग के ‘बिहारी बाबू’ यानी शुत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है.
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, ”पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं और प्रियंका गांधी भी उनके स्पष्टीकरण का समर्थन कर चुकी हैं. लेकिन, सार्वजनिक हस्ती होने के नाते मेरे अच्छे मित्र चन्नी जो मुख्यमंत्री हैं, को पता होना चाहिए कि कैसा आचरण करना है. सार्वजनिक हस्तियों को अपने शब्दों और भाषा पर ध्यान देना चाहिए. एक बिहारी बाबू होने के नाते, उनके बयान ने न केवल मुझे परेशान किया है, बल्कि अन्य राज्यों, यूपी, बिहार और दिल्ली के बहुत लोगों को आहत किया है. जय हिन्द!”