29 अक्टूबर से दिल्ली की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर, जानिए केजरीवाल के और भी एलान!

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्‍वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर दिल्‍ली की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि 29 अक्‍तूबर को भैया दूज है। इस दिन से दिल्‍ली की सभी महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में सफर मुफ्त हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि मेट्रो में भी महिलाओं के लिए जल्‍द ही फ्री सफर करेंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा, ‘लोग मुझसे पूछते है कि सब फ्री क्‍यों करते हो? मैं पूछता हूं कि क्या बच्चों की शिक्षा फ्री नही होनी चाहिये? दवाईयां फ्री नही होनी चाहिये? इलाज फ्री नही होना चाहिये?  महिलाओं की सुरक्षा के लिये क्या डीटीसी और मेट्रो में सफर फ्री नही होना चाहिये?’ डीटीसी और मेट्रो में सिर्फ 30% महिलायें सफर कर रही हैं लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा महिलायें इनमें सफर करेंगी। महिलायें काम पर निकलेंगी। पढ़ेंगी देश की तरक्‍की होगी। दुकानदारों का कहना है कि महिलायें अब ज्यादा शॉपिंग के लिये निकलेंगी। शॉपिंग बढने से दुकानदारों की मंदी का दौर खत्म हो जायेगा। इसके साथ ही दिल्‍ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिये सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है। महिलाएं जहां-जहां कैमरे लगाने को कहेंगी, वहां लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button