फ्रेंच ओपन: जोकोविच 10वीं बार सेमीफाइनल में
पेरिस। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच बुधवार को अपने 10 वें फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंच गए। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने स्पेन के पाब्लो कर्रेनो बुस्ता को 4-3, 6-2, 6-3, 6-4 से मात दी।
बता दें कि, यूएस ओपन के चौथे राउंड में जोकोविच कर्रेनो बुस्ता के खिलाफ ही लाइन जज को गेंद मारने के चलते बाहर हो गए थे। जिसके बाद राफेल नडाल और रोजर फेडरर की गैर मौजूदगी में वे अपना 18वां ग्रैंडस्लैम जीतने से चूक गए थे।
यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले कर्रेनो बुस्ता ने इस मैच में शानदार शुरुआत की और पहला सेट 4-6 से अपने नाम किया। ये इस टूर्नामेंट में पहला मौका था जब जोकोविच ने कोई सेट गवाया था।
पहला सेट गवाने के बाद जोकोविच ने शानदार वापसी की और अगले तीनों सेटों में कर्रेनो बुस्ता को कहीं खड़ा ही नहीं होने दिया।
अपने 38वें ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से होगा।