मालवाहक चालक ने एसएसआई को कुचला, कांस्टेबल घायल
थुथुकुड़ी, तमिलनाडु के थुथुकुड़ी में सोमवार को एक विशेष उप निरीक्षक(एसएसआई) की उस समय मौत हो गयी जब एक मालवाहन चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को अपने वाहन से जानबूझकर टक्कर मार दी। घटना में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक की पहचान वी बालू(55) के रूप में की गयी है जो ईराल थाने में तैनात थे। घायल कांस्टेबल पोन सुबैया को थुथुकुड़ी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें-बजट में कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम पर 35400 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान
उन्होंने बताया कि एसएसआई ने आरोपी मुरुगवेल को रविवार की रात ईराल बाजार में शराब पीकर हंगामा करने को लेकर फटकार लगायी थी और उसके दोपहिया वाहन को जप्त कर लिया था। इस बात पर आरोपी ने एसएसआई से काफी हुज्जत भी की थी। आज सुबह एसएसआई और कांस्टेबल थाना लौट रहे थे,
तभी मुरुगवेल ने अपने मालवाहन से उनकी मोटर साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से चोट लगने के कारण बालू की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस जयकुमार मौके पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की। घटना के बाद फरार मुरुगवेल को पकड़ने के लिए 10 विशेष पुलिस टीम गठित की गयी है।