उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 450 से ज्यादा मरीज़ों की हुई जांच
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। यह 21 वाँ निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर था जिसमें 450 से ज्यादा मरीजों की जांच हुई ।
यह शिविर सब का प्रयास सोसाइटी द्वारा लगाया गया। इस शिविर में दिल्ली एनसीआर से पहुंचे वरिष्ठ एवं अनुभवी डाक्टर थे। शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, बीएमडी, यूरिक एसिड, एचडी, ईसीजी, गठिया एवं जोड़ों के दर्द, हड्डी रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, हृदय रोग, दंत रोग, कान नाक गला रोग, फिजियोथैरेपी एवं आंख आदि रोगों की जांच की गई। साथ ही इन मरीजों को डेंटल किट एवं 2 से 6 महीने की निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई।
इस दौरान सबका प्रयास के डॉक्टर केशव नथनी ने बताया कि सब का प्रयास सोसाइटी एक गैर सरकारी संस्थान है, जो उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्रों में 2008 से निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर लगाती आ रही है। जिसके अध्यक्ष उपेंद्र पोखरियाल हैं। यह प्रेरणा जया पोखरियाल एवं उपेंद्र पोखरियाल की ही है। जिनकी निरंतर तपस्या से यह सोसाइटी का 21 वां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा है। इस शिविर में नोएडा लोक मंच, फेलिक्स अस्पताल नोएडा सीट्रांस, RCV, सुमन एयर फ्लाइट, आई केयर नोएडा, नई पहल – नई सोच और यश मेमोरियल स्कूल का सहयोग रहा। शिविर में 22 वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों, फार्मासिस्ट व स्वयंसेवी के 54 सदस्य दल ने अपनी सेवाएं दी।
इस दौरान केशव नैथानी ने बताया कि इस महा स्वास्थ्य शिविर में 450 से अधिक दूरदराज के ग्रामीण मरीजों ने इसका लाभ उठाया। इस नेक कार्य में सेवा के लिए डॉक्टर्स में डॉ बी डी पांडे, डॉ बृजेश कौशल, डॉ डी के गुप्ता, डॉ विनोद कुमार, डॉ के सी नैथनी, डॉ संजय दलाल डॉ पूर्वा पोखरियाल, राजीव त्यागी, वेद प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र सिंह बलोडी, सुमित पंत, अक्षिता गोयल, साद खान, विनोद रावत, मनोज बोहरा और ऋषभ मित्तल का अहम योगदान रहा।
सब का प्रयास सोसाइटी का यह 21वां शिविर अपने आप में अविस्मरणीय एवं प्रेरणादायक इसलिए भी रहा क्योंकि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निशुल्क दवाइयां, कपड़े के थैलों में इस संदेश सहित “प्लास्टिक हटाओ, स्वास्थ्य बढ़ाओ” में दी गई एवं स्वास्थ्य शिविर का समापन 101 वृक्ष लगाकर “अधिक से अधिक पेड़ लगाएं अधिक से अधिक जल बचाएं” द्वारा किया गया।