Free Corona Vaccine : जाने पहले कितने फेज में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
देश भर में Corona Vaccine का ड्राई रन शुरू हो चुका है। वही आपको बता दे की आज यानि शनिवार से देशभर के 116 जिलों में 259 सेंटरों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। दिल्ली में तीन सेंटरों पर ड्राई रन चल रहा है। वही वैक्सीन का जायजा लेने GTB अस्पताल जाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ड्राई रन का जायजा लिया और कहा कि हमारी वैक्सीन का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे अच्छा है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से अफवाहों से बचने की अपील भी की है। शुक्रवार को ही केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन covishield को भी अनुमति दे दी गई है।
देश में #CoronaVaccine की तैयारी पूरी है।अब #vaccination शुरू होने की तारीख़ की घोषणा से पहले तैयारियों को परखना ज़रूरी है। इसके लिए @MoHFW_INDIA आज से देश के 116 ज़िलों में 259 केंद्रों पर Dry Run कर रही है।
इस क्रम में मैंने दिल्ली के GTB Hospital में Dry Run का जायज़ा लिया। pic.twitter.com/YWwSSpghbP
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 2, 2021
3 करोड़ लोगों को ऐसे दी जाएगी फ्री वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पहले फेज में 3 करोड लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इनमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल हैं। बाकी प्राथमिकता सूची में शामिल 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन दी जाएगी, इस बारे में फैसला अभी लेना बाकि है।