फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट बदलकर बसों को मोटे दामों पर बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़..

सहारनपुर:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नप्पा के आदेशों अनुसार जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहें अभियान के तहत एसपी सिटी राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर खास की सूचना पर वाहनों पर धोका धड़ी कर उनके इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर सहित नम्बर प्लेट बदलकर वाहनों को मोटे दामों में बेचने वाले गिरोह को पकड़कर बड़ा खुलासा किया है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर उक्त गुडवर्क का अनावरण किया है,

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहारनपुर पहुंचे

उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने टीम के साथ गिरोह के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो वाहनों में फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट लगाकर उन वाहनों को बेचकर मोटी रकम वसूलते थे, पुलिस ने इनके कब्जे से 6 बसें फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट लगी, एक ग्लेंडर मशीन सहित काफी संख्या में उपकरण बरामद किए है, एसपी सिटी ने बताया कि उक्त खुलासे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की और से टीम को 10 हजार इनाम देने की भी घोषणा की गयी है।

Related Articles

Back to top button