गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर ठगी का प्रयास, चार गिरफ्तार
डॉक्टर ख्याति गर्ग ने बताया कि ये गिरोह छोटे मोटे नेताओं को निशाना बनाता था. फोन पर व्हाट्सएप कॉल कर नेताओं जैसी आवाज में ये अपने शिकार से बात करते थे. इस गिरोह ने गृहमंत्री अमित शाह का पीए बनकर यूपी विधान परिषद का सदस्य बनाने के नाम पर लखनऊ की महिला रीता सिंह से ठगी का प्रयास किया. इस गिरोह के फरार आरोपी शाहिद ने गृहमंत्री का पीए बनकर महिला को फोन किया था और यूपी विधान परिषद का सदस्य बनाने के लिए एक करोड़ रुपये टोकन मनी के तौर पर मांगे थे.
अमित शाह की आवाज में की बात
गिरफ्तार आरोपी हसनैन ने रीता सिंह से गृहमंत्री अमित शाह बनकर बात भी की थी. पुलिस हिरासत में आरोपियों ने कबूला कि प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव बनकर विधानसभा टिकट देने के नाम पर एक युवक से चार लाख रुपये बतौर टोकन मनी ये गिरोह ले चुका है. अपने धोखाधड़ी के नेटवर्क को चलाने के लिए इस गिरोह ने फर्जी आईडी पर सिमकार्ड ले रखे थे और शिकार को अलग-अलग नंबरों से फोन करते थे.