यूपी में MLA चुनाव की सुगबुगाहट तेज, 20 जून को वोटिंग
यूपी विधान परिषद के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं…..जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कसते हुए अपनी अपनी गोटियां बिछानी शुरु कर दी हैं…..जिससे की जीत का स्वाद आसानी से चख सकें…….दरअसल 13 सदस्यों का कार्यकाल 6 जुलाई, को पूरा हो रहा है….जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन सभी सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है….और चुनाव को शांति पूर्ण रुप से कराने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं…..बात करें राजनीतिक दलों की तो सभी ने जोर आजमाइश लगाना शुरु कर दिया है….क्योंकि इस बार के चुनाव के बाद यूपी विधान परिषद की तस्वीर काफी बदली बदली हुई नजर आएगी…..क्योंकि इतिहास में पहली बार बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में अपना दमखम दिखाएगी….और सपा कांग्रेस को बढ़ा झटका लगेगा….अगर सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली तो सपा कांग्रेस को विधान परिषद से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा…..ये इतिहास में पहली बार है….जब बीजेपी का विधान परिषद में कद बढ़ा है…पहले कांग्रेस का यहां राज चलता था…लेकिन धीरे धीरे अपने संगठन की कमजोरी और भितरघात की वजह से इसे बचाने में नाकाम रही…..
20 जून को वोटिंग और नतीजे
एमएलसी चुनाव के लिए 20 जून को मतदान किया जाएगा और उसी दिन इसके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे… खाली होने वाली सीटों का जिक्र करें तो भाजपा के 3, सपा के 6, बसपा के 3 और कांग्रेस के एक एमएलसी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है….मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक का समय रखा है….इस दौरान वोटिंग होगी और उसी दिन एमएलसी चुनाव के नतीजों को घोषित कर दिया जाएगा..जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमेंअतर सिंह राव,डॉ कमलेश कुमार पाठक,जगजीवन प्रसाद,दिनेश चंद्र,दीपक सिंह बलराम यादव,केशव प्रसाद मौर्य,भूपेंद्र,योगी आदित्यनाथ (रिक्त),रणविजय सिंह,शतरुद्र प्रकाश,सुरेश कुमार कश्यप हैं,
वर्तमान में दलों की विधान परिषद में स्थिति
उत्तमर प्रदेश विधान परिषद में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी का दबदबा है….ये दबदबा कायम तब हुआ जब अप्रैल में 36 सीटों में से सत्तारूढ़ भाजपा ने 33 सीटें जीतीं…और पिछले सदस्यों को जोड़ते हुए अब भाजपा के कुल 68 एमएलसी हो गए हैं…जबकि सपा की बात करें तो अब महज 17 सदस्य ही रह गए हैं….20 जून को होने वाले चुनाव में अगर बीजेपी 6 सीटों पर भी कब्जा कर लेती है…तो वो इस उच्च सदन में पूर्ण बहुमत का आंकड़ा छू लेगी…और इतिहास में ऐसा पहली बार करेगी…… अभी दलों की स्थिति पर नजर डालें तो भाजपा 68,सपा 17,बसपा 04,कांग्रेस 01,अपना दल एस. 01,जनसत्ता दल 01,शिक्षक दल (गै.रा) 02,निर्दलीय समूह 01,निर्दलीय 03,निषाद पार्टी 01,रिक्त 01 यूपी विधान परिषद में कुछ 100 सदस्य होते हैं….देखने वाली बात अब ये होगी क्या बीजेपी बहुमत का आंकड़ा छू पाएगी या फिर कांग्रेस सपा अपना अस्तित्व बचाने में कामयाब रहेगी.