शामली : लॉक डाउन में कच्ची शराब बना रहे चार लोगों को कैराना थाना पुलिस ने धर दबोचा
शामली जनपद की कैराना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव पंडित के पास जंगलों में कच्ची शराब तैयार कर रहे 4 लोगों को धर दबोचा है। मौके से पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के उपकरण लय भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुके है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
लॉक डाउन के दौरान शराब के अवैध कारोबार को लेकर जहां चारों तरफ सख्ती बरती गई है वहीं कच्ची शराब बनाने वालों का धंधा जोरों शोरों पर है कच्ची शराब माफिया पर कानूनी कार्रवाई करते हुए कैराना थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव बुच्चा खेड़ी और पंजीठ के बीच जंगलों में कच्ची शराब बना रहे चार लोगों को मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है पकड़े गए दुष्यंत बबलू प्रमोद व संजय चारों आरोपी क्षेत्र के ही गांव बुच्चा खेड़ी के रहने वाले हैं और कच्ची शराब बनाकर क्षेत्र में ही तस्करी का काम करते थे पुलिस ने मौके पर कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में कच्ची शराब भी बरामद किया वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर गांव बच्चा खेड़ी के जंगलों के पास कैराना कोतवाली पुलिस ने दबिश दी तो वहीं मौके से कच्ची शराब निर्माण कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से करीब 55 लीटर कच्ची शराब वह शराब बनाने के उपकरण व्यक्ति को पकड़ा है।