हनुमानगढ़ जिले में क्रिकेट सट्टा के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
श्रीगंगानगर,राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से क्रिकेट पर सट्टा लगाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिले के भादरा कस्बे के अंबेडकर चौक के समीप अनिल कुमार महाजन के मकान पर छापा मारा जहां आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे अनिल एवं उसके पुत्र अजय एवं अमित को पकड़ लिया गया। मौके से करीब एक लाख रुपए एवं 20 लाख से अधिक के सट्टे का हिसाब किताब, पांच मोबाइल फोन, एक एलसीडी, तीन इंटरनेट मॉडेम डोंगल और नोट गिनने की मशीन बरामद की गई है।
इसके अलावा हनुमानगढ़ जंक्शन में भी बस अड्डे के पीछे एक मकान से पुलिस ने शक्ति नाम के युवक को क्रिकेट पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया।