पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने सीएम योगी को दी चेतावनी कहा अंतिम फैंसला आने तक किसी को भी अपराधी नहीं माना जा सकता
औरंगाबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री व शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने यूपी के सीएम पर करारा प्रहार किया है। यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री संविधान और कानून को मिट्टी में मिला रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैंसला आने तक किसी को भी अपराधी नहीं माना जा सकता है। इसका संविधान में उल्लेख है, लेकिन इसका पालन उत्तर प्रदेश में नहीं हो रहा है। इसके साथ-साथ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि योगी जी सावधान रहे , क्योंकि सरकार अगर बदलती है ताे हर किसी में बदले की भावना होती है।
वही शोषित इंकलाब पार्टिं के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने आज औरंगाबाद के सर्किट हाउस में एक प्रेसवार्ता कर काराकाट और औरंगाबाद लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी और काराकाट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले दो नेताओं को आड़े हाथों लिया। उनका निशाना केंद्र में मंत्री रहे उपेंद्र कुशवाहा और वर्तमान जदयू सांसद महाबली सिंह पर था।श्री नागमणि ने कहा कि दोनो नेता कुशवाहा समाज की राजनीति की और उनका वोट लिया।लेकिन अपने समाज को ठगने का काम किया।श्री कुशवाहा ने बताया कि औरंगाबाद के सांसद जिसके क्षेत्र में काराकाट नहीं आता है उनके द्वारा एनटीपीसी में अपने 800 लोगों को कंपनी में रोजगार दिलाया।मगर काराकाट के दोनो सांसद ने अपने वोटरों को नौकरी नहीं दिला सके जो कि शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दोनो लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है और काफी संख्या में लोग जुड़ रहे है और नवंबर माह में पार्टी पटना में बड़ी रैली कर बिहार की राजनीति में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायेगी।