पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
देश में कोरोनावायरस के मामले अब तेजी से फैलते जा रहे हैं । यह वायरस अब नेताओं में भी होने लगा है ऐसे में अब खबर है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अब कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दी है उन्होंने लिखा है कि इस बार अस्पताल की यात्रा एक अलग प्रक्रिया के लिए मैं कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया हूं।
इतना ही नहीं प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट में लिखा है कि पिछले 1 हफ्ते से जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं मैं उनसे अपील करता हूं कि वह सभी टेस्ट करवाए और आइसोलेट हो जाए। बता दें कि प्रणब मुखर्जी की उम्र इस समय 84 वर्ष की है ऐसे में बढ़ती उम्र के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही प्रणब मुखर्जी से पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह अभी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट ऑफ नेगेटिव आ गई है।