पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पंचतत्व में हुए विलीन, बेटे अभिजीत ने किया अंतिम संस्कार
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। उनके बेटे अभिजीत ने उनका आज अंतिम संस्कार किया है। बता दें कि अभिजीत ने ही उनके निधन की खबर सबको दी थी। ऐसे में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी सहित देश के तमाम नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले ही प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया हुआ है।
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार लोधी श्मशान घाट में हुआ है। इस दौरान उनको राजकीय सम्मान भी दिया गया। श्मशान घाट पर उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी और सीमित संख्या में अन्य परिजन भी मौजूद रहे थे।
वहीं इससे पहले भारतीय मूल के मशहूर ब्रिटिश उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक प्रकट किया है उन्होंने कहा है कि प्रणब मुखर्जी बहुत ही उत्कृष्ट व्यक्तित्व के थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।