महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने बताया कौन तय करेगा मुंबई का अगला महापौर

जौनपुर ,महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि मुंबई का अगला महापौर उत्तर भारतीय समाज ही तय करेगा ।

सिंह ने रविवार को यूनीवार्ता से विशेष बातचीत में कहा “ महाराष्ट्र के राजनीतिक दल उत्तर भारतीयों को अपना वोट बैंक समझने की भूल ना करें क्योंकि उत्तर प्रदेश के लोग उत्तर देना अच्छी तरह से जानते हैं । मुंबई की 227 में से 105 सीटों में उत्तर भारतीय समाज निर्णायक भूमिका निभाता रहा है और मुबंई के अगले महापौर का फैसला भी यही समाज करेगा।”

ये भी पढ़ें-रणवीर सिंह को मिला ये अवार्ड्स दी शुभकामनाएं

उन्होने कहा “मैंने पूर्व मंत्री रमेश दुबे और चंद्रकांत त्रिपाठी के साथ मुंबई महानगर में बसे एक लाख उत्तर भारतीयों से संपर्क किया , इस अभियान को जोरदार समर्थन मिल रहा है। ‘परिश्रम: द वाइस ऑफ हार्ड वर्कर्स’ नाम से शुरू इस अभियान की पहली बैठक कल शनिवार को हुई जिसमें उत्तर भारतीय समाज के सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक सुर में कहा कि उत्तर भारतीय समाज को सिर्फ वोट बैंक न समझा जाए।

मुंबई का अगला महापौर उत्तर भारतीय समाज ही तय करेगा” जनसंपर्क अभियान की पहली बैठक में पूर्व मंत्री रमेश दुबे, चंद्रकांत त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र, मधुकांत शुक्ल, डॉ. वागीश सारस्वत, रामबक्श सिंह, अखिलेश चौबे, एडवोकेट जयप्रकाश विश्वकर्मा, अखिलेश सिंह, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, दीपक यादव, बी.के. तिवारी, चित्रसेन सिंह, कृपाशंकर पांडे, एडवोकेट गिरी, मनोज सिंह सहित उत्तर भारतीय समाज के कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button