हरियाणा: पूर्व MLA , काश गोल्ड तथा हथियार किये बरामद
हरियाणा में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की मीनिंग कारोबार पर की गई रेट में सबसे ज्यादा सुर्खियों में इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह है दिलबाग और उनके करीबियों के ठिकाने से ईडी ने 5 करोड रुपए कैश, तीन गोल्ड बिस्किट, विदेशी शराब की 100 से अधिक बोतले, विदेश में बनाई गई संपत्तियों के कागज, 5 विदेशी राइफल, 300 कारतूस समेत अन्य चीज बरामद की।
लेकिन सबकी नजर इस बात पर है कि अचानक सुर्खियों में आए दिलबाग सिंह कौन है और कैसे वह इतने बड़े मीनिंग कारोबारी बन गए? दिलबाग के हरियाणा के बड़े राजनीतिक घराने के पूर्व सीएम ओपी चौटाला के साथ पारिवारिक संबंध हैं। वह पूर्व सीएम चौटाला के छोटे बेटे अभय चौटाला के समधी भी है।
दिलबाग पहले ट्रांसपोर्टर थे फिर वह ट्रांसपोर्टर से माईनिंग के कारोबार में उतरे। इस कारोबार में उन्होंने अपना बहुत बड़ा साम्राज्य बना लिया। जिसमें उनके साथ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के माइनिंग माफिया हाजी इकबाल उर्फ वाला समेत अन्य बड़े नाम जुड़े हुए हैं। उनका कारोबार विदेश तक फैला हुआ हैं।