आजम खां के समर्थन में उतरे पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, बोले-सरकार ने सांसद के साथ जुल्म किए

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी शनिवार रात सांसद आजम खां के घर पहुंचे और उनकी पत्नी शहर विधायक डॉ. तजीन फात्मा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वो अपनी भाभी के पास आए थे। डेढ़ साल से कोरोना की वजह से घर से बाहर नहीं निकल सके थे।उन्होंने कहा कि सरकार ने आजम खां के साथ जुल्म ज्यादती की है, जिस तरह से आजम खां को सरकार ने टॉर्चर किया है, उसके लिए कुछ कहने की जरूरत नहीं है। मेरे बयान आते रहे हैं। भाभी से कहने आया था कि आप हिम्मत रखिए लोग आपके साथ हैं। फतेह आप ही की होगी।

शायद सरकार को शर्म आ जाए। जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर बोले कि आजम खां ने अपनी कौम की बेहतरी के लिए काम किया था। मुलायम सिंह यादव ने बिल पास कराया, लेकिन कुछ लोग चाहते थे कि यह कौम न पढ़े और हमारी बराबरी न कर सके। उन्होंने आगे कहा कि इस वजह से बिल को 10 साल तक लटकाए रखा, लेकिन हमने हस्ताक्षर कर बिल को पास कर दिया। इसकी वजह ये थी यूनिवर्सिटी में 50 प्रतिशत सीटें मुसलमानों के लिए रखी गईं थीं। ये एक तबके को कुबूल नहीं था। हमने इंसाफ किया।
 

Related Articles

Back to top button