पूर्व डीजीपी सुल्तान सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य का किया समर्थन
लखनऊ –
उत्तर प्रदेश में समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर सियासत जोरों पर है। रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
एक तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं। तो कहीं पर उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है। बल्कि अब स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रशासनिक सहभागिता मिलना शुरू हो चुकी है पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह भी स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थन में उतर आए है। रामचरितमानस विवाद में आया नया मोड़ सामने आया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह उतर आए हैं। सुलखान सिंह ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा स्वामी प्रसाद ने कुछ अंशों पर आपत्ति जताई, स्वामी प्रसाद मौर्य को इसका अधिकार है। उन्होने कहा कि रामचरितमानस पर जाति, वर्ग का विशेषाधिकार नहीं, प्रदूषित,अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी।