दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को आज हाज़िर होना होगा कोर्ट में, हो सकती है जेल।
नई दिल्लीःदिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत को रद्द करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ा झटका दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की सभी अर्जी खारिज कर दी हैं और उन्हें सरेंडर करने का आदेश दिया है। दरअसल, एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को ED ने 2022 में अरेस्ट किया था।
9 महीने से जमानत पर सत्येंद्र जैन
बता दें कि, मेडिकल कारणों से सत्येंद्र जैन पिछले नौ महीने से जमानत पर बाहर चल रहे हैं।
सत्येंद्र जैन को सबसे पहले 26 मई 2023 को इलाज के लिए अंतरिम जमानत पर छह हफ्ते के लिए न्यायिक हिरासत से छोड़ा था। फिर ये अवधि बढ़ती रही और अब नौ महीने से भी ज्यादा वक्त हो गया है।