कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी का सन्यास!
कर्नाटक में सरकार गिरने के बाद परेशान एचडी कुमारस्वामी अब राजनीती छोड़ना चाह रहे हैं | एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि वे राजनीति से दूर जाने की सोच रहे हैं | उनका कहना है कि वे गलती से राजनीति में आ गए | पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वे गलती से सीएम भी बन गए | भगवान ने दो बार सीएम बनने का मौका दिया | उन्होंने कहा, 14 महीनों में राज्य के विकास के लिए काफी अच्छा काम किया | मैं अपने काम से संतुष्ट हूं | एचडी कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं इस पर गौर कर रहा हूं कि आज की राजनीति कहां जा रही है | यह अच्छे लोगों के लिए नहीं है बल्कि पूरी राजनीति जाति पर टिक गई है | अब इसे मेरे परिवार में न लाएं| मैंने पद छोड़ दिया | अब मुझे शांति से रहने दें | मुझे आगे राजनीति में नहीं रहना है | जब मैं सत्ता में था तो अच्छा काम किया | मैं लोगों के दिल में शांति देखना चाहता हूं |’
अभी हाल में कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार गिर गई | वहां कांग्रेस और जनता दल सेकुलर की गठबंधन सरकार थी | दोनों पार्टी के कई विधायकों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया था | इसके बाद सरकार पर संकट के बादल मंडरा गए | विपक्ष की मांग पर स्पीकर रमेश कुमार ने ट्रस्ट वोट कराया जिसमें कुमारस्वामी बहुमत नहीं दिखा सके| कुमारस्वामी के ट्रस्ट वोट के पक्ष में 99 जबकि विपक्ष में 105 वोट पड़े | बाद में उनकी सरकार गिर गई | हालांकि स्पीकर रमेश कुमार ने इस्तीफा देने वाले सभी बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया | कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा की अगुआई में वहां सरकार बनाई है | इस पर कर्नाटक कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख बी.एस. येदियुरप्पा ने खरीद फरोख्त करने के बाद लोकतंत्र को पलटा और सत्ता में आ गए