पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत अस्थिर, नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की हालत स्थिर है. मंगलवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सांस लेने में दिक्कत के कारण उन्हें नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर पर रखा गया है. लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के सीनियर डॉक्टर उनकी सेहत पर पैनी नजर रख रहे हैं.

बुलेटिन के मुताबिक कल्याण सिंह के रक्त में संक्रमण/ सेपसिस के उपचारार्थ एंटीबायोटिक व एन्टीफंगल दवाइयों का कोर्स शुरू कर दिया गया है. पीसीएम, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडोक्रायोनोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान खुद भी उनके इलाज पर निगरानी रख रहे हैं.

गौरतलब है कि सोमवार शाम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद कल्याण सिंह की ऑक्सीजन थेरेपी शुरू कर दी गई है. सांस लेने में तकलीफ और बढ़ने पर उन्हें ‘नॉन इनवेसिव वेंटीलेशन’ पर रखा गया है. बता दें कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह को बीते चार जुलाई को संक्रमण और नीम बेहोशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज लखनऊ के ही राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था.

Related Articles

Back to top button