बड़ी खबर : बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे JDU में हुए शामिल
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले अब बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर ली है. बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बिहार चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में गुप्तेश्वर पांडेय ने जेडीयू की सदस्या हासिल की।
इस मौके पर पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार के काम से प्रोत्साहित होकर मैंने पार्टी की सदस्यता ली है और एक पार्टी के सिपाही की तरह ईमानदार होकर कार्य करूंगा वहीं ललन सिंह ने कहा कि गुप्तेश्वर पांडे 34 वर्ष सर्विस में रहे और बेहतर कार्य किया लगातार जदयू में आने से पार्टी और मजबूत होगा चुनाव लड़ने पर कहा जो नीतीश कुमार कहेंगे वही करूँगा।