वनरक्षक को शहीद के समकक्ष दर्जा दिया जायेगा-शिवराज
भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देवास जिले में असमय काल कवलित वनरक्षक को शहीद के समकक्ष का दर्जा दिया जाएगा और आवश्यक सुविधाएं परिवार को दी जाएंगी।
चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि आज वनरक्षक की असामयिक मृत्यु के संबंध में वन और गृह विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
गृह, वन, राजस्व आदि विभाग मिलकर संयुक्त प्रयास करें। अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं को किसी स्थिति में न छोड़ा जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में हुई घटना के बारे में भी जानकारी ली।
ये भी पढ़े- कमलनाथ ने शिवराज की मुलाक़ात, जानिए किन-किन मुद्दों पर हुयी बात
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय मकरंद देउसकर, एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार, सचिव मुख्यमंत्री सेलवेंद्रम उपस्थित थे।
देवास के पुंजापुरा वन क्षेत्र में एक छोटे तालाब के समीप से रतनपुर बीट में पदस्थ एक वनरक्षक मदनलाल वर्मा (58) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।