एसएसएफ के जरिये मेट्रो और वीआईपी सुरक्षा को लेकर फोर्स का किया गठन-योगी
मुख्य्यमंत्री भाषण सदन – एसएसएफ के जरिये मेट्रो और वीआईपी सुरक्षा को लेकर फोर्स का गठन किया।
हाथरस की घटना पर पाकिस्तान और बांग्लादेश से ट्वीट किए गए।
एक दिल्ली की राजनेत्री है जो दिल्ली में बैठकर ट्वीट करती है लखिमपुरी खीरी के एक गन्ना किसान को लेकर ट्वीट कर दिया किसान कह रहा है ऐसा कुछ नही जबकि उन्हें यह भी नही पता होगा गन्ना किसे कहते है आम किसे कहते है।
योगी आदित्यनाथ भाषण सदन में –
अखिलेश सरकार की तरह योगी सरकार भी आगरा एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर इम्जेन्सी में जहाजो की लैंडिंग होगी , मुख्य्यमंत्री ने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा के समय इनपर जहाज को रनवे के लिए दिया जाएगा।
चीन से तीन कंपनियां हम खींच लाये निवेश के लिए ।
शिक्षा से समाजवादी पार्टी की दूरी है,
ये भी पढ़ें-पीपीई किट घोटाले पर बोलते हुए योगी ने बोली ये बात
मुख्य्यमंत्री भाषण सदन में – कहा बोर्ड परीक्षाएं पंचायत चुनाव के बाद होगी ।
सभी त्योहार शांति पूर्वक सम्पन्न हो रहा है
कोई दंगा नही हुआ प्रदेश में 4 साल में
उपद्रवियों की संपत्ति जब्त जरूर अब की जा रही है
मुख्य्यमंत्री भाषण सदन में –
इनके समय मे डकैतों को चुनाव लड़ाया जाता था, विधायिका तक पहुँचाया जाता था , अब चित्रकूट डकैतों से मुक्त हो गया है।
इंटर स्टेट कनेक्टिविटी हमने शुरू किया।
हमने अपने युवाओं के लिये अभ्युदय योजना शुरू किया।
महाराज सुहेल देव का जिक्र किया सदन में
कहा महापुरुषों को भी कुछ लोग कैसे जोड़ने का प्रयास करते है।
वह देश के लिए लड़े थे, 150 वर्षो तक कोई विदेशी आक्रमण नही कर पाया।
“धनुष छोड़कर और गोत्र क्या होता है रणधीरों का? पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर, ‘जाति-जाति’ का शोर मचाते केवल कायर, क्रूर।” महाकवि दिनकर की कविता को पढ़कर सुनाया। और कटाक्ष किया ।
मेरी कोई इच्छा किसी की भावना को ठेस पहुचाने की नही है।
खन्ना जी को शेरो शायरी का बहुत शौक है।
मास्क को लेकर कहा आप लोग नेता है आप मास्क जरूर पहने ।
सदन में कहा जांच फ्री है उपचार फ्री है।
मुख्यमंत्री का भाषण सदन में समाप्त ।