संतान की लंबी आयु के लिए रखते हैं सकट चौथ व्रत, जानें मुहूर्त और व्रत की महिमा
Sakat Chauth 2021: सकट चौथ या संकष्टी चौथ हर महीने में पड़ता है, लेकिन माघ माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया को पड़ने वाले सकट चौथ का अपना अलग ही धार्मिक महत्व है. माघी सकट चौथ व्रत इस बार 31 जनवरी रविवार के दिन पड़ रहा है. माघी सकट चौथ व्रत को कई नामों से जाना जाता है. इसे तिलकुटा चौथ, संकटा चौथ, माघी चतुर्थी कहा जाता है. माघी सकट चौथ व्रत का व्रत महिलाएं अपनी संतान की सलामती और लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस दिन महिलाएं गौरा-गणेश भगवान की पूजा अर्चना करती हैं और पूरे दिन बिना कुछ खाए पिए निर्जला व्रत करती हैं. और शाम की चांद और गणेश भगवान की पूजा के बाद व्रत खोलती हैं. आइए जानते हैं व्रत का शुभ मुहूर्त और महिमा…
सकट चौथ व्रत शुभ मुहूर्त:
सकट चौथ व्रत तिथि: जनवरी 31, 2021 (रविवार)
चतुर्थी तिथि का शुभारंभ: 31 जनवरी, 2021 को शाम 20:24 बजे चतुर्थी तिथि लग जाएगी.
चतुर्थी तिथि का समापन – 01 फरवरी , 2021 को शाम 18:24 बजे चतुर्थी तिथि का समापन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-GoodNews: 2021 में नहीं होगी जॉब की दिक्कत, इन कंपनियों में होगी जमकर भर्ती, मिलेगी ज्यादा सैलरी
सकट चौथ की महिमा
सकट चौथ का व्रत महिलाएं संतान की लंबी आयु की कामना के साथ रखती हैं. लेकिन महिलाएं इसके साथ ही समस्त परिवार की ख़ुशी की इच्छा भी करती हैं. महिलाएं सुबह 4 बजे से ही निर्जला व्रत शुरू कर देती हैं और शाम को गणेश भगवान और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलती हैं. इसके बाद खाने की कुछ फलाहारी चीजें ग्रहण करती हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)