सहारनपुर में आज 11 बजे वायु सेना का हेलीकॉप्टर करेगा पुष्प वर्षा, कोरोना योद्धाओं का किया जाएगा उत्साहवर्धन
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोनावायरस के 37000 से भी ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में देश के डॉक्टर कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। यह कोरोना वारियर्स मुश्किल घड़ी में सबसे आगे खड़े हुए हैं और इस घातक बीमारी से लड़ रही हैं। ऐसे में एयरफोर्स स्टेशन सरसावा ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में वायु सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने वाले हैं। यह पुष्प वर्षा कोरोना योद्धाओं पर की जाएगी। जिससे कोरोनावायरस का सम्मान और उत्साहवर्धन हो।
बता दें कि आज सुबह 11:00 बजे से लेकर 11:15 बजे मेडिकल कॉलेज पिलखनी के ऊपर कोरोना योद्धाओं के लिए भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा करेगा। जिससे इन योद्धाओं का उत्साहवर्धन हो सके। यह डॉक्टर, अस्पताल कर्मचारी कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी को ठीक कर रहे हैं। जहां पूरे देश को इस घातक वायरस से ज्यादा से ज्यादा दूर किया जा रहा है वही यह डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोनावायरस का सबसे नजदीक रहकर इलाज कर रहे हैं।