देहरादून की नदी में बाढ़, जान जोखिम में डालकर टूटा पुल पार कर रहे लोग
देहरादून. उत्तराखंड में लगातार मूसलाधार बारिश के हालात कई ज़िलों में बने हुए हैं. बीते सोमवार को जहां चमोली के पास ऋषिकेश बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर भूस्खलन के चलते आवागमन बाधित हो गया, वहीं एक वीडियो सामने आया, जिसमें बाढ़ पर चढ़ी नदी को पार करते लोग दिखाई दिए. इस वीडियो में देहरादून ज़िले की अमलावा नदी के तेज़ बहाव में जान जोखिम में डालकर कुछ लोग क्षतिग्रस्त पुल को पार करते हुए दिखे. इन हालात में कई तरह की दुर्घटनाओं में जानें जाने की भी खबरें आ रही हैं.
ताज़ा वीडियो में दिखता है कि कैसे चार छह लोग लकड़ियों के सहारे उस पुल को पार कर रहे हैं, जो पानी के तेज़ बहाव में डूब चुका है और भारी बारिश के कारण तकरीबन क्षतिग्रस्त हो चुका है. यह वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को जारी किया. आप इस वीडियो को यहां देख सकते हैं.
कई नदियों में बाढ़ के हालात के बीच उत्तराखंड में लगातार पर्यटकों की भारी भीड़ की समस्या बनी हुई है. दूसरी तरफ, भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी दुर्घटनाओं की खबरें देखें तो एक गांव में भूस्खलन के कारण घर ढह जाने से आठ साल के बच्चे समेत तीन लोग मारे गए. वहीं, रामनगर ज़िले में एक पिता पुत्र को नदी में फोटोग्राफी करना महंगा पड़ा. दोनों ही रविवार को रामगंगा नदी में बह गए, कई घंटों तक दोनों को तलाशा नहीं जा सका था. मौसम विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को हिदायतें बरतने की सलाह दी जा रही है.