विधानसभा चुनाव के पूर्व मंदुरी हवाई अड्डे से उड़ान, शीघ्र ही उड़ान भरने के सौगात की तैयारी
उड़ान की तैयारी में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों को पूरी तरह से तैयार करने का निर्देश
मौजूदा सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना रीजनल कनेक्टिटी ‘उड़ान’ में शामिल मंदुरी हवाई अड्डा से विधानसभा चुनाव के पूर्व उड़ान भरने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हवाई उड़ान शुरू करने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जिसका जिले के अधिकारी ने तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
उड़ान की तैयारी में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों को पूरी तरह से तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैंं। इसके पूर्व निरीक्षण में एयरपोर्ट अथारिटी के अनुसार उड़ान में बाधा बन रहे पेड़, मकान व बिजली पोल को हटवा दिया है। आवश्यक उपकरण भी इंस्टाल कर दिए गये हैं। इसी 25 को जांच पड़ताल करने टीम आ रही है।
मंदुरी गांव में करीब 104 एकड़ जमीन में मंदुरी हवाई अड्डे
बता दें कि आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग पर सगड़ी तहसील के मंदुरी गांव में करीब 104 एकड़ जमीन में मंदुरी हवाई अड्डे का निर्माण साल 2015 में शुरू हुआ। कुछ दिनों तक इसका निर्माण कार्य रुका हुआ था। मुख्यमंत्री ने इस पर ध्यान देते हुए बजट पास किया और यहां से हवाई उड़ान शुरू करने की रणनीति तैयार की गई। नवंबर 2018 में हवाई पट्टी को हवाई अड्डा बनाने का काम शुरू हुआ। अप्रैल 2019 में कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड ने काम को पूरा कर लिया। 18 करोड़ 21.49 लाख की लगात से बना हवाई अड्डा पूरी तरह से तैयार हो चुका है। मंदुरी हवाई अड्डे का वाराणसी, लखनऊ और दिल्ली एयरपोर्ट एथारिटी कई बार मंदुरी में आकर हवाई अड्डे के निर्माण कार्य को पूरा कराया। एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से हवाई अड्डा पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। चुनाव के पूर्व मंदुरी हवाई अड्डे से उड़ान भरने की कवायद तेज हो गई है। इसके उद्घाटन की संभावित सूचना पर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।