ऐतिहासिक झाँसी के किले की प्राचीर पर हुआ ध्वजारोहण
जहां से आजादी की प्रथम चिंगारी निकली और पूरे देश में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका गया। आज उसी ऐतिहासिक वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी में उनके ऐतिहासिक किले की प्राचीर पर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने ध्वजारोहण किया।
उन्होंने इस अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इस महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें सरकारी आयोजनों के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठन राजनीतिक दल एवं विभिन्न संस्थाएं कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। उन्होंने सभी से इन कार्यक्रमों में सहभागिता करने की अपील की। साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की गई।