लातूर में एक छात्रावास के पांच कर्मचारी और इतने छात्र हुए कोरोना संक्रमित
औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर शहर में एक छात्रावास के पांच कर्मचारी और 40 छात्र कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
लातूर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण देशमुख ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि छात्रावास में रहने वाले 300 से अधिक छात्रों और कर्मचारियों का कोरोना परीक्षण कराया गया जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आयी जिसमें 40 छात्र और पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये।
ये भी पढ़े- कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन दिन बाद 100 के पार
देशमुख ने बताया कि सभी संक्रमित छात्रों और कर्मचारियों को बरशी रोड पर स्थित कोविड केंद्र में क्वारंटीन कर दिया गया है। इस इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है और एहतियात के तौर पर आसपास के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि संक्रमित छात्र कक्षा नवीं और दसवीं कक्षा के हैं। छात्रावास परिसर में 60 शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी काम करते हैं जिनमें से 30 की जांच की गयी है।