बदरीनाथ राजमार्ग पर हुए हादसे में पांच लोगों की मौत

रविवार को बदरीनाथ-ऋषिकेश राजमार्ग पर एक एचआर नंबर की कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक होमगार्ड का जवान भी शामिल है। घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। बड़ी मुश्किल से मृतकों की पहचान हो सकी। कार श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही थी। खाई में मौजूद पत्थरों पर गिरते ही कार चकनाचूर हो गयी।

सूचना मिलने पर बछेलीखाल चौकी सहित थाना देवप्रयाग की पुलिस और आपदा प्रबन्धन टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर मिले कागजातों के आधार पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की है। इसमें होमगार्ड धीरज सिंह रावत (46) पुत्र रामदायल सिंह पौड़ी गढ़वाल, संजीव भंडारी (42)पुत्र बी.एस. भंडारी बापू ग्राम, ऋषिकेश, वाहन चालक अजीत पुत्र करतार सिंह तमसपुर, झज्जर (हरियाणा), पवन सिंह भंडारी (62) पुत्र जीत सिंह, गुड़गाँव, जगेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिह भंडारी, इंद्रापुरम गजियाबाद, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

बता दें कि पुलिस को खाई में उतरने के लिए काफी मुश्किल आई। काफी कठिनाई से शव को निकाल कर सड़क तक लाया गया। एस.एस.पी. तृप्ति भट्ट ने बताया कि वाहन चालक को छोड़कर सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे और वह अपने गांव अरकणि पौड़ी में किसी रिश्तेदार की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त कर गुड़गांव लौट रहे थे। मृतक धीरज पीआरडी जवान था, जो कुंभ ड्यूटी के लिए हरिद्वार जा रहा था।

Related Articles

Back to top button