खेल मंत्रालय का जोधपुर रेल मंडल पर चल रहा फिट इंडिया फ्रीडम रन
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिय़ा फ्रीडम रन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिदिन दौड़ लगाई जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर रेल मंडल पर फिट इंडिय़ा फ्रीडम रन कार्यक्रम के अन्तर्गत रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवरजनों को शारीरिक रुप से फिट रखने के लिये प्रतिदिन दौड़ लगाई जा रही है। जोधपुर रेल मंडल पर 3900 प्रतिभागियों द्वारा 20435 किलोमीटर की दौड़ लगाई जा चुकी है। मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत के निर्देशन में चल रहे इस दौड़ कार्यक्रम में एक प्रणाली द्वारा मोबाइल एप एवं अन्य माध्यमों से रेल कर्मचारियों तथा उनके परिवरजनों द्वारा इस दौड़ में भाग लेने पर प्रतिदिन मॉनिटर किया जाता है तथा उनके द्वारा लगाई गई दौड़ का ब्यौरा रखा जाता है। इस दौड़ में जोधपुर रेल मंडल के अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिवारजन जिसमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हो रहे हैं।
मंडल खेलकूद सचिव एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर रवि मीणा ने बताया कि जोधपुर रेल मंडल पर कार्यरत एवं अंतर्राष्ट्रीय ऊंचीकूद खिलाड़ी सिद्धार्थ यादव, पूर्व रणजी ट्राफी क्रिकेट खिलाड़ी एवं सलेक्टर सुमित माथुर सहित कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों द्वारा फिट इंडिय़ा फ्रीडम रन में भाग लिया जा रहा है तथा दूसरों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।