मानसून की पहली बारिश ने खोली जिला पंचायत के भ्रष्टाचार की पोल
मानसून की पहली बारिश ने खोली जिला पंचायत के भ्रष्टाचार की पोल
मानसून की पहली बारिश ने खोली जिला पंचायत के भ्रष्टाचार की पोल
जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें पिछले एक-दो सप्ताह के अंतर्गत कराए गए नाले के निर्माण में बड़ी धांधली उजागर हुई है क्योंकि जिला पंचायत मुजफ्फरनगर द्वारा बनवाया गया यह नाला मानसून की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया बल्कि ग्रामीणों का कहना है कि अब इस नाले पर केवल केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का पत्थर बाकी रह गया है जबकि नाले का कुछ हिस्सा पानी के कारण टूट गया
मामला जनपद मुजफ्फरनगर के सदर ब्लाक क्षेत्र के गांव लछेड़ा का है जहां पिछले दिनों जिला पंचायत मुजफ्फरनगर की ओर से जिला पंचायत सदस्य सचिन कराने के प्रस्ताव पर गांव लछेड़ा के पानी की निकासी को लेकर नाले का निर्माण कराया गया था आज यानी बुधवार की सुबह हुई मानसून की पहली बारिश के कारण नाले का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया ग्रामीणों का कहना है कि 3 दिन पहले जिला पंचायत सदस्य सचिन करानियां ने इस नाले का लोकार्पण किया था जिसमें केंद्रीय पशुपालन डेयरी और मत्स्य राज्यमंत्री संजीव बालियान और मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल के नाम का बोर्ड लगा है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जिला पंचायत के ठेकेदार और अधिकारी केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी बदनामी करा रहे हैं क्योंकि मात्र एक – दो सप्ताह के अंदर बनाया गया यह नाला टूट चुका है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उन्होंने इस बाबत निर्माण के दौरान ठेकेदार और जिला पंचायत सदस्य सचिन करानियां को भी शिकायत की थी कि बना जा रहा नाला मानक के अनुरूप नहीं है मगर उसके बावजूद भी नाला बनाकर तैयार कर दिया गया और बाकायदा का लोकार्पण भी कर दिया और हस्र यह हुआ कि गांव में हुई पहली बारिश के पानी से ही नाला टूट गया ग्रामीणों का कहना है कि अगर 1-2 बारिश और हो गई तो यह पूरा नाला पानी में बह जाएगा इस मामले में जब जिला पंचायत के अधिकारियों से बातचीत की गई तो जिला पंचायत के अधिकारी इस मामले में जांच की बात कह रहे हैं मगर कुछ भी हो पिछले काफी समय से भ्रष्टाचार को लेकर जिला पंचायत चर्चाओं में थी मगर मानसून की पहली बारिश ने जिला पंचायत मुजफ्फरनगर के भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है