अब पीएम मोदी की ज़िंदगी पर संजय लीला भंसाली की ‘मन बैरागी’
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जिंदगी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं | इस फिल्म का पहला पोस्टर पीएम मोदी के जन्मदिन यानी कि 17 सितंबर को लॉन्च किया गया | ये पोस्टर ‘बाहुबली’ प्रभास ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया | ‘मन बैरागी’ ( Mann Bairagi) नाम से आने वाली ये स्पेशल फीचर फिल्म पीएम की जिंदगी की अनकही कहानी पर आधारित होगी | यह कहानी अब तक पब्लिक प्लेटफॉर्म से दूर रही है |
इस फिल्म को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और महावीर जैन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं | वहीं इसकी कहानी संजय त्रिपाठी ने लिखी है | फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी भी संजय लीला भंसाली निभा रहे हैं | फिल्म मेकर्स का मानना है कि पीएम मोदी की जिंदगी में एक निर्णायक क्षण रहा है और ‘मन बैरागी’ इसके बारे में ही है | ये फिल्म पूरी ईमानदारी और गंभीरता से बनाई गई है |
ऐसे हुए भंसाली इस फिल्म के साथ अट्रैक्ट
फिल्म के बारे में बात करते हुए भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने कहा, इस कहानी की यूनिवर्सल अपील और मैसेज ने मुझे अट्रैक्ट किया | कहानी पूरी तरह रिसर्च के बाद तैयार की गई है | एक युवा के तौर पर पीएम मोदी की जिंदगी के टर्निंग प्वाइंट ने मुझे बेहद इंप्रेस किया | मुझे महसूस हुआ कि ये कहानी अब तक बताई नहीं गई है और इसे सबको बताने की जरूरत है |
फिल्म हर भारतवासी के दिल के तार को छेड़ेगी
डायरेक्टर संजय त्रिपाठी का मानना है कि ये फिल्म हर भारतवासी के दिल के तार को छेड़ेगी | उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये एक ह्यूमन इंट्रेस्ट की कहानी है | ये एक शख्स के खुद को ढूंढने की कहानी है | जो आगे बढ़ता गया और आगे चलकर देश का इतना मजबूत नेता बना |”