*एटा मे तैनात दरोगा ने फ़िरोज़ाबाद मे महिला सिपाही को कमरे में अकेला देखक़र की छेड़छाड़
*एटा मे तैनात दरोगा ने फ़िरोज़ाबाद मे महिला सिपाही को कमरे में अकेला देखक़र की छेड़छाड़
*एटा मे तैनात दरोगा ने फ़िरोज़ाबाद मे महिला सिपाही को कमरे में अकेला देखक़र की छेड़छाड़,FIR दर्ज लिया हिरासत मे*
फिरोजाबाद के एक थाने में तैनात महिला सिपाही के साथ दरोगा ने छेड़छाड़ की।
आरोपी दरोगा एटा जनपद के अलीगंज थाने में तैनात है।
आरोपी सिपाही के कमरे पर गया था।
पीड़ित महिला सिपाही ने आरोपी दरोगा के खिलाफ रसूलपुर थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला सिपाही का डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया है
पीड़ित महिला सिपाही फिरोजाबाद के एक थाने में तैनात है।
वह नगर में किराए पर अकेली रहती है।
दरोगा इरफान अहमद के खिलाफ पीड़ित महिला सिपाही द्वारा दी गई तहरीर में कहा है,
कि वह बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे कमरे पर अकेली थी दरोगा इरफान अहमद उसके कमरे पर पहुंचा।
आने का कारण पूछा तो दरोगा ने बताया कि वह काम से आया था। इसलिए मिलने आ गया।
महिला सिपाही ने कहा कि ‘मैंने कमरे के बाहर दरवाजे के सामने कुर्सी डाल दी।
जिस पर दरोगा बैठ गया। मैं उसकी अनदेखा कर रही थी और मैं फोन में बिजी हो गई।
इस बीच मैंने उपनिरीक्षक से कहा कि सर मुझे ड्यूटी पर जाना है। मेरा फोन आ रहा है।
तो वह खड़ा हुआ और चलते चलते मेरे साथ बदतमीजी करने के साथ ही छेड़छाड़ कर दी।
लात मारी तो वह मेरे कमरे से भाग गया।’
थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष रसूलपुर कमलेश कुमार सिंह को पूरे मामले से अवगत कराया।
थानाध्यक्ष रसूलपुर कमलेश सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला सिपाही की तहरीर पर आरोपी दरोगा के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,
आरोपी दरोगा को हिरासत में लिया गया है।
दरोगा वर्तमान में एटा के अलीगंज थाने में तैनात है।
दो माह पहले उसकी तैनाती रसूलपुर थाने में थी।
विभाग की बदनामी का था डर,गोपनीय ढंग से हुई जांच,
महिला कांस्टेबल से दरोगा की छेड़छाड़ का मामला खुलने के बाद पुलिस अफसरों को विभाग की बदनामी का डर था।
इस कारण दरोगा के खिलाफ की जाने वाली पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा गया था।
दरोगा इरफान अहमद दो माह पहले रसूलपुर थाने में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात था।
दरोगा के साथ पीड़ित महिला सिपाही ने ड्यूटी की थी।
पोस्टिंग एक ही थाने में होने के कारण महिला सिपाही दरोगा से परिचित थी।
कमरे में अकेली थी महिला सिपाही
आरोपी दरोगा गलत नियत से महिला सिपाही के आवास पर बुधवार को गया था,
महिला सिपाही कमरे में अकेली थी दरोगा को इस बात की जानकारी भी थी,
कि महिला सिपाही ड्यूटी पर नहीं है और वह अपने कमरे पर अकेली है,
इस कारण वह महिला सिपाही के कमरे पर ही गया।
यहां मौका पाकर आरोपी दरोगा ने महिला सिपाही से छेड़छाड़ की,
घटना का खुलासा होने के बाद थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी,
मामले की जाँच क़र रहे सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है,
कि दरोगा अवकाश पर आया था या फिर ड्यूटी छोड़कर आया था।
इसका खुलासा विवेचना में किया जाएगा,
फिलहाल दरोगा को हिरासत में लिया गया है।