UP- हापुड़ जिला कचहरी मे दिन दहाड़े हुई ताबड़ तोड़ फायरिंग | देखें वीडियो
हापुड़ जिला कचहरी मे हुई फायरिंग,बदमाश को घेर कर मार दी गयी गोली
UP- हापुड़ जिला कचहरी मे दिन दहाड़े हुई ताबड़ तोड़ फायरिंग
हापुड़ जिला कचहरी मे हुई फायरिंग,बदमाश को घेर कर मार दी गयी गोली
देखें वीडियो
हापुड़ जिला कचहरी मे पेसि मे आये मुजरिम लखन सिंह को बदमाशों ने 4 से 5 गोली मार कर हत्या कर दी.बताया जा रहा गोली गर्दन पे लगी है.
लखन सिंह हरियाणा से पेसि पर आये थे, जिनकी दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी, गोली है मारने वाले बदमाश हुए फरार.
मौके पर पहुँचीं पुलिस का यह कहना है की, हरियाणा पुलिस बदमाश लखन सिंह को पेसि के लिए लेकर आई थी, जैसे ही हरियाणा पुलिस की गाड़ी कोर्ट से 25 मीटर की दूरी पर रुकी, तभी पैदल आये 4 से 5 बदमाशो ने, लखन सिंह को घेर कर गोली मर दी. बदमाश लखन सिंह की मौत तुरंत हो गयी. सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित है, गोली चलाने वाले बदमाशो की तलाश जारी है.