एम्स में इस वजह से भीषण आग, शुक्र है बच गए मरीज

देश की राजधानी दिल्ली के जाने-माने अस्पताल एम्स में आज भीषण आग लग गई | बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है | आग पहले और दूसरे फ्लोर पर लगी थी | दमकल की 34 गाड़‍ियों की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था, लेकिन अब आग तीसरी से होते हुए पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई है | अब तक किसी के भी इस आग के कारण हताहत होने की खबर नहीं है|एम्स के टीचिंग ब्लॉक में ये आग लगी है | एम्स आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है | फायर डिपार्टमेंट की 34 गाड़ियां और करीब 150 दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोश‍िश जारी है | आसमान में काले धुंए का गुबार निकलता दिख रहा है | अच्छी बात यह है कि सभी मरीज सुरक्ष‍ित हैं |

एहतियात के तौर पर एम्स का इमरजेंसी विभाग बंद कर दिया गया है | जानकारी के मुताबिक एम्स के सेकंड फ्लोर पर स्थ‍ित पीसी ब्लॉक में लगी | एम्स दिल्ली ही नहीं, देश का प्रमुख चिकित्सा संस्थान है | इमरजेंसी लैब में लगी शॉर्ट सर्किट की वजह से पूरे लैब में आग लग गई | यह वार्ड इमजरेंसी के करीब ही है, जिसकी वजह से तत्काल इमरजेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया | इस वार्ड के मरीजों को अन्य जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया |

Related Articles

Back to top button