विद्युत विभाग की लापरवाही से गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों रुपए की फसल जलकर हुई राख
बागपत में एक हाइड्रेशन तार की चिंगारी से एक किसान कि 12 बीघे गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। जिससे लाखों रुपए से अधिक कीमत की फसल पल भर में ही जलकर राख में बदल गई। अब किसान के परिजन बेबस दिखाई दे रहे हैं और सरकार से मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं।
दरअसल मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के नेथला गांव का है। जहां विद्युत विभाग की बड़ी लाइन की चिंगारी से एक किसान की 12 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख में बदल गई। अब किसान के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है। कुदरत की मार झेल रहे किसान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और सरकार से मुआवजे की उम्मीद लगा रहा है। आपको बता दें कि किसान की गेहूं की फसल सबसे मुख्य फसल होती है। इसी फसल से किसान अपने परिवार का पालन पोषण करता है और इसी गेहूं को किसान गेहूं क्रय केंद्र में बेच कर खर्च के लिए पैसे कमाता है। यही गेहूं गरीब लोगों को राशन की दुकानों के माध्यम से पहुंचता है। अब ऐसे में एक किसान की फसल विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण पल भर में जल गई अब देखना यह होगा कि क्या बिजली विभाग या जिला प्रशासन किसान के आंसू रोक पाता है या नहीं।