लखनऊ के गोमती नगर के विनय खंड 1 पार्क में लगी आग से बत्ती गुल, इलाके में छाया अँधेरा
लखनऊ के गोमती नगर के विनय खंड 1 पार्क में लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई है। यह आग इतनी तेज है कि इसकी वजह से पूरे इलाके में बिजली चली गई है। आसपास के लोगों में मच गया है और पूरे इलाके में अंधेरा पसर गया है। बिजली गुल होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गोमती नगर अधिशासी अभियंता मनीष चोपड़ा के अनुसार ट्रांसफार्मर ओवरलोड नहीं थे। यानी कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग नहीं लगी है। बताया जा रहा है कि कूड़े में सिगरेट या बीड़ी डालने के कारण यह आग लगी है।
बता दें कि गोमती नगर के अधिशासी अभियंता मुनीश चोपड़ा के अनुसार 250 केवीए के ट्रांसफार्मर लगे थे जो अब जल गए हैं। बिजली गुल होने की वजह से पूरे इलाके में अंधेरा छाया हुआ है। ट्रांसफॉर्मर्स की जगह ट्रॉली ट्रांसफर लगाकर बिजली आपूर्ति चालू करवाने का प्रयास इस समय चल रहा है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि कूड़े में सिगरेट या बीड़ी डालने के कारण ही यह आग लगी है।