अरबी यूनिवर्सिटी के लकड़ी गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में पाया काबू
जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र में अरबी यूनिवर्सिटीयल जामियातुल अशरफिया में खाना बनाने के लिए रखी गई लकड़ी के गोदाम में आज सुबह आग गई। यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने बाल्टी लेकर आग बुझाने में जुटे, जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचता। बताया गया कि तब तक करीब 10 लाख की लकड़ी जलकर राख हो गई।
जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में अरबी यूनिवर्सिटीयल जामियातुल अशरफिया के डाइनिंग हॉल के पास में लकड़ी रखी हुई है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के 2 साल के दौरान इकट्ठा की हुई लकड़ी पड़ी हुई थी। लॉकडाउन के दौरान यूनिवर्सिटी बंद होने से उसका प्रयोग नहीं हो पाया था। बीती रात भोजन बनने के बाद कोई चिंगारी जो उस लकड़ी गोदाम में चली गई, वह चिंगारी धीरे-धीरे बढ़ती गई और आग का विकराल रूप ले ली। आज सुबह जब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आग को देखा तो बाल्टी वगैरह लेकर आग को बुझाने में लगे। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के बहुत से पेड़ पौधे धू-धू कर जल गये। यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र आग बुझाने में लगे रहे तो कुछ छात्र जो बची हुई लकड़ियां थी उन्हें बाहर निकालकर बचाने का प्रयास करते रहे। सूचना मिलने पर बाद में पहुंचे दो फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।