रजाई गद्दा के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हुआ सब कुछ खख।

रजाई गद्दा के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हुआ सब कुछ खख।

रिपोर्टर – राकेश वर्मा

रजाई गद्दा के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड की गाड़ी के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों से नोंकझोंक

आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया स्थित सिनेमा हॉल के बगल में अवधेश यादव के रजाई गद्दा के गोदाम में सुबह लगभग सात बजे भीषण आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। अवधेश यादव ने बताया कि उसके रजाई गद्दा के गोदाम में सुबह आग लग गई जिसमें लगभग 20 से 25 लाख का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग 2 घंटे देर से पहुंची। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। स्थानीय पूर्व ग्राम प्रधान अजय कुमार यादव ने बताया कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से सुबह लगभग सात बजे आग लग गई। जिसकी सूचना उन्होंने विद्युत विभाग को दिया लेकिन विद्युत कर्मियों की लापरवाही की वजह से विद्युत नहीं कटी। पूरे गोदाम में लगभग 20 से 25 लाख का सामान रखा था जो जलकर राख हो गया। आगजनी की इस घटना में एक बच्चा थोड़ा सा जल गया। शेष सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। राहत और बचाव कार्य में पुलिस पूरी तत्परता के साथ लगी रही। इस संबंध में फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई थी लेकिन सूचना के लगभग 2 घंटे बाद जब आग पूरी तरह से बुझ चुकी थी तब फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और अपना कोरम पूरा किया। इससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने को लेकर फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों में जमकर नोकझोंक हुई। स्थानीय लोगों ने मांग किया कि ब्लॉक या फिर थाने पर फायर ब्रिगेड की एक टीम रखा जाए जिससे स्थानीय लोगों को आग लगने पर सहूलियत मिले। फायर स्टेशन दूर होने के चलते फायर ब्रिगेड की टीम को आने में काफी देरी होती है।

 

 

Related Articles

Back to top button