बांदा: पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, जानकारी के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची मौके पर

यूपी के बाँदा में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आज दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारने की घटना को अंजाम दे डाला। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है लेकिन इलाके में घटना होने के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर ना तो घायल का उपचार कराने का प्रयास किया गया और ना ही मौका मुआयना करने की जहमत उठाई गई।

हालांकि घटना के विषय गत की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि संबंधित घायल व्यक्ति के खिलाफ हाजा थाने में कई मुकदमे विचाराधीन है और आपसी रंजिश के कारण यह घटना को अंजाम दिया गया है पुलिस प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है।

आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पारा डबनी गांव का है जहां ग्रामीण रंजिश के चलते दिनदहाड़े गांव के ही रहने वाले शिवमंगल यादव व उसके अन्य साथियों के द्वारा लाल जी पांडे नामक युवक को तमंचे से गोली मार दी है घटना के बाद जैसे ही घायल युवक ने पूरे मामले की जानकारी स्थानी थाने को दी तो पुलिस ने घटनास्थल तक जाकर मौका मुआयना करने की तक जहमत नहीं उठाई और ना ही किसी तरह से घायल को उपचार के लिए ले जाने की कोशिश की किसी तरह से घायल युवक अपने परिजनों की मदद से थाने पहुंचा और वहां पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी तब थाने के द्वारा पुलिस कर्मियों को भेजकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही जब इस विषय में डॉक्टरों से बात की गई तो डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल युवक की हालत ठीक है गोली जांघ में लगी हुई है।

वहीं दूसरी तरफ पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया है कि आज सुबह बिसंडा थाना क्षेत्र में गोलीकांड का मामला आया है फिलहाल घायल व्यक्ति के खिलाफ हमारे थाने में लगभग 20 मुकदमें दर्ज हैं जो कि बड़े मुकदमों में आरोपी है लेकिन घायल के द्वारा गांव के कुछ लोगों के ऊपर गोली मारने का आरोप लगाया गया जिसकी हम लोगों के द्वारा जांच की जा रही है उचित जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button